Dhamtari : ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पिता की मौत, बेटा घायल

SHARE:

धमतरी। भखारा रोड में आज दोपहर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक सवार युवक ने मौके पर पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसका बेटा घायल हो गया। सूचना पर अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गुजरा निवासी कल्लूराम साहू अपने बेटे मोतीलाल साहू के साथ बाइक क्रमांक सीजी 05 वी 6739 में लिमतरा परेवाडीह की तरफ से सड़क में था। इस दौरान जगदलपुर की तरफ रही ट्रक क्रमांक सीजी 17 एसएस 9765 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार कल्लूराम साहू मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोतीलाल साहू घायल हो गया। सूचना पर अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। एम्बुलेंस से दोनों को अस्पताल भेज दिया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

Join us on:

Leave a Comment