सार्वजनिक जगह पर चिट्टा सेवन करते आदतन बदमाश गिरफ्तार

SHARE:

धमतरी…. पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली धमतरी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर मादक पदार्थ सेवन करने वाले आदतन बदमाश के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।

थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम नगर क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर रवाना थी। इसी दौरान घड़ी चौक के पास मुखबिर से तस्दीकशुदा सूचना प्राप्त हुई कि स्टेशन पारा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक सार्वजनिक स्थान पर चिट्टा (हेरोइन) जैसे मादक पदार्थ का सेवन कर रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति ओंकार उर्फ रवि रजक, को पकड़कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत विधिवत तलाशी ली गई। आरोपी के पास से 1  सफेद पॉलीथीन में रखा हेरोइन (चिट्टा) जैसा मादक पदार्थ, वजन – 0.04 मिलीग्राम,  4  सिल्वर फॉइल पेपर, काले धुएं के निशान युक्त, 1  हरा रंग का लाइटर,  20.रूपये का नोट,
1 नग मोटरसाइकिल  क्रमांक – CG-05-AD-9015,
नगद राशि 8,000 रूपये जप्त किया गया.  आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप.क्र. 30/2026 के तहत धारा 27 नारकोटिक्स एक्ट में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार आरोपी थाना सिटी कोतवाली की आदतन गुंडा-बदमाश सूची में पूर्व से शामिल है।

 

Join us on:

Leave a Comment