मगरलोड। सतनामी समाज मगरलोड का ब्लॉक स्तरीय बैठक नगर पंचायत मगरलोड में 27 जनवरी को रखी गई है। बैठक दोपहर 12 बजे से सामजिक भवन में शुरू होगी। बैठक में संजय बांधे के आवेदन पर चर्चा, मधुबनधाम मेला के संबंध मे चर्चा, धमतरी बाईक रैली में जाने सबंधित चर्चा की जाएगी । ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रकला बंजारे एवं सचिव देवनारायण चेलक ने प्रत्येक गांव के पदाधिकारी व स्वजाति बंधुओ को बैठक में आने की अपील की है।




