Dhamtari : पुलिस अधीक्षक के हमराह में एएसपी.,डीएसपी. एवं यातायात प्रभारी,थाना प्रभारी धमतरी,अर्जुनी ने मकई चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक किया पैदल पेट्रोलिंग

धमतरी। (Dhamtari) पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर ने अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, विजुअल पुलिसिंग करने के सख्त निर्देश दिए हैं। एवं सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को भी पैदल पेट्रोलिंग के लिए निर्देश दिये गये हैं जिसके परिपालन में सभी थानों में पैदल पेट्रोलिंग किया जा रहा है।

इसी तारम्य में कल शाम को स्वयं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं डीएसपी.एवं यातायात प्रभारी,थाना प्रभारी धमतरी एवं शक्ति टीम,एडी.स्कवॉड,पुलिस लाईन के पुलिस बल के साथ मकई चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक पैदल पेट्रोलिंग किया गया है।

पैदल पेट्रोलिंग से असामाजिक तत्वों के मन में पुलिस के प्रति भय तथा आम जनता व व्यवसायियों में सुरक्षा की भावना बने रहे इसलिए, धमतरी पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। चौपाटी व्यवसायियों को रोड के किनारे लगाने एवं देर रात्रि तक दुकान खोल कर ना रखने के लिए हिदायत भी दी गई।

इस दौरान अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू,डीएसपी.श्रीमती सारिका वैद्य,डीएसपी. नेहा पवार,यातायात प्रभारी श्री के.देवराजू, थाना प्रभारी धमतरी श्री शेर सिंह बंदे,थाना प्रभारी अर्जुनी श्री गगन वाजपेई, सायबर प्रभारी उनि.श्री नरेश बंजारे एवं सउनि.रामवतार राजपूत एवं शक्ति टीम, एडी.स्कवॉड सहित पुलिस लाईन के पुलिस बल साथ रहे।

Leave a Comment

Notifications