प्रदीप साहू ® नगरी। (Nagri) ग्राम पंचायत सांकरा समेत अन्य गांवो में 6 दिनों तक छत्तीगढ़िया खेलो की धूम मचे होने के बाद समापन हुआ। जिसमे कृषि उपज मंडी बोर्ड नगरी के सदस्य राजेंद्र सोनी, लोक नाथ पटेल मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी, शशि ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा, सुलोचना साहू जनपद सदस्य सांकरा ने उपस्थिति दी।
श्री सोनी कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़िया खेल आज पूरा प्रदेश में छाया हुआ है। नगरी सिहावा विधानसभा क्षेत्र के दुरस्त अंचलो में भी छतीसगढिया ओलपिक काफी सराहनीय रहा, बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बड़े बुजुर्ग, महिला, पुरूष बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। इन सभी का उत्साह दर्शाता है कि पारंपरिक खेलो को बढ़ावा देने की सीएम की सोच को लोगो ने काफी पसंद किया और कंधे से कंधा मिलाकर सीएम के साथ खड़े है। इन आयोजन से निश्चित तौर पर लोगो मे छिपी प्रतिभा को भी बेहतर प्लेट फार्म मिलेगा।
(Nagri) इस तरह के आयोजनों को निरंतर कराए जाने पर जोर देने की बात कहते हुए कहा कि गांव गांव से खेल के प्रति लगाव रखने वाले खिलाड़ी आगे आएंगे और हमारे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे। इसके पहले किसी ने भी इस तरह के ओलम्पिक खेलो के पूरे प्रदेश स्तरीय आयोजन के बारे सोचा भी नही था, जिसको भूपेश बघेल के सरकार ने कर दिखाया। छत्तीसगढ़ की आत्मा यहां की संस्कृति व परंपरा में बसती है। छत्तीगढ़िया सीएम श्री बघेल ने छत्तीगढ़ियो का सम्मान बढ़ाने और यहां के खेलों को पुर्नजीवित करने का अविस्मरणीय काम किया है।
(Nagri) श्री पटेल सीईओ जो कि पूरे ब्लॉक में सतत निगरानी रखते हुए खास कर नगरी ब्लॉक के सभी पंचायतों में ओलम्पिक खेलो को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए उनकी इस योगदान की प्रशंसा की। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल का आभार माना। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण भी सभी अतिथियों के हाथों देकर हौसला बढ़ाये।
कार्यक्रम मे सरपंच शशि ध्रुव, सुलोचना साहू जनपद सदस्य, पटेल सीईओ ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर ग्रामीण हल्बा समाज अध्यक्ष लष्मी नाथ सूर्यवंशि,पारश साहू उपसरपंच, डिकेस्वर सिन्हा, कृपा राम नाग,गजेंद्र भंडारी, बलराम ठाकुर,राम बाई, देवबती साहू,कीर्ति सोम सभी वार्ड पंच ग्राम पंचायत सांकरा,टेमन कश्यप, बिसाल राम ध्रुव,बली राम पटेल,हरि भंडारी अध्यक्ष जय माँ दंतेश्वरी युवा समिति ,संजय श्री माली,भूपेंद्र साहू अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब,नीता साहू सचिव,मिथिलेस पटेल कोसा अध्यक्ष, गंगा धर साहू,दीपक सूर्यवंशी, टिकेश नाग,नीरज तिवारी,दानवीर साहू,चित्र रेखा तिवारी,नंदनी सुर्य वंसी,लिकेस्वरी साहू,राजू साहू,पुष्पा साहू,दुर्गेश भंडारी,सचिन चनाप,नीलकमल सूर्यवंशी, गवतम चनाप,योगेंद्र साहू,गिरवर साहू,सुमन भंडारी,दिनेश चनाप,अनिल श्री माली,गोलू योगी,अंकित बिसेन,गेंद लाल साहू,खेल प्रभारी सिक्चक मोहन साहू,ग्वाले सर,मनोहर लाल साहू,महमल्ला सर,सहित ग्राम पंचायत के सचिव मदन सेन,रूपेश पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे,कर्यक्रम का संचालन लव कुमार साहू ने किया एवं आभार भूपेंद्र साहू राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष ने किया।