Bagbahra : संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने किया सीसी रोड एवं भवन का भूमिपूजन और नवनिर्मित रंगमंच का लोकार्पण

बागबाहरा @ मनीष सरवैया । खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धरमपुर के आश्रित ग्राम अमेठी में 4 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन, एवं 6 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड,का भूमिपूजन तथा 2 लाख रुपए की लागत से बने नवनिर्मित रंगमंच भवन का लोकार्पण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य सीमा देवानंद निर्मलकर ने की। वहीं विशेष अतिथि की आसंदी पर बागबाहरा मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य बसंता ठाकुर, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवानंद नीर्मलकर, धरमपुर पंचायत के सरपंच कामनी राजेंद्र चंद्राकर, सरपंच संघ अध्यक्ष एडिशन ठाकुर, कोमा सरपंच सविता गोस्वामी विराजमान रहे ।
सर्वप्रथम अतिथि स्वागत का दौर प्रारंभ हुआ फिर विधि विधान से पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार कराते हुए भूमि पूजन कार्यक्रम लोकार्पण कार्यक्रम संसदीय सचिव श्री यादव के मुख्य आतिथ्य में एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
तत्पश्चात उद्बोधन का दौर प्रारंभ हुआ जिसमें संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छ. ग. राज्य के भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया, पच्चीस सौ में धान खरीदी, देश में सबसे अधिक राशि में तेदुपत्ता खरीदी, भूमिहीन मजदूर को सलाना सात हजार रूपए, आत्मानंद अग्रेंजी स्कूल, युवाओं के लिए राजीव युवा मितान क्लब, बिजली बिल हाफ, जैसे कई ऐतिहासिक कार्य किए है, और आप सब ने चुनाव में कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जीत जीत दिलाई जिस फलस्वरूप आज समूचे छतिसगढ़ का विकास हो रहा है, आनेवाले 2023 के विधानसभा में पुनः कांग्रेस की सरकार को लाना है।
भाजपा तरह तरह के झूठ फैला रही है जिसे जनता समझ रही है। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सेवा राम साहू, मोहन कुलदीप, तारेश साहू, राजू चंद्राकर, तूफान दीवान, पोटिया सरपंच प्रतिनिधि द्वारिका सिन्हा, तमोरा सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम दीवान, अमाकोनी सरपंच प्रतिनिधि आसाराम मोगरे, चमरू दीवान, के साथ ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सरपंच संघ के महासचिव व डूमरपाली सरपंच नंद कुमार निषाद ने किया।

Leave a Comment

Notifications