मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद । बागबाहरा के घोयनाबाहरा में साहू समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव पहुंचे । साहू समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम विभिन्न समाज के 28 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ है । इस समाज द्वारा 1975 में सामूहिक विवाह की शुरुआत किया गया था । आज इसकी स्वर्ण जयंती भी मनाया गया वही इस कार्यक्रम में 1975 से सामूहिक आदर्श विवाह के दौरान शादी किए जोड़ो का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नव विवाहित जोड़ों को उपहार प्रदान कर नव जीवन में प्रवेश के लिए आशीर्वाद दिया । घोयनाबाहरा साहू समाज भवन में शेड निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की घोषणा किया गया । वही खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव की मांग पर बागबाहरा एवं पिथौरा में स्वागत द्वारा निर्माण की घोषणा किया गया ।
इस कार्यक्रम में तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू , महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू , खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव , भाजपा जिला अध्यक्ष येतराम साहू , धरम दास साहू , मोती साहू , मोनिका साहू भेखलाल साहू , देवेश साहू उपस्थित रहे ।