धमतरी। अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जा रहे आरोपी को कुरुद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 35 पौवा देशी मसाला शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 3500 रुपये बताई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति थैले में शराब लेकर एनएच 30 के पास बालाजी कॉलोनी जाने वाले रास्ते की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने एनएच 30 के पास बालाजी कॉलोनी जाने वाले सीसी रोड़ में पहुंचकर शराब के साथ आरोपी भुखन लाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 35 पौवा देशी मसाला शराब जब्त किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।