Bagbahra : संसदीय द्वारिकाधीश यादव ने किया बाघामुड़ा में होने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और सहारा देव की प्रतिमा का लोकार्पण

बागबाहरा @ मनीष सरवैया । खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बाघमुड़ा में होने वाले निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य सीमा देवानंद निर्मलकर ने की।
वही विशेष अतिथि की आसंदी पर समाज के जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोहर ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पटेल किशोर चतुर्वेदी तथा सरपंच एडिशन ठाकुर विराजमान रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना से प्रारंभ हुई तत्पश्चात संसदीय सचिव सहित उपस्थित अतिथियों के कर कमलों से भूमि पूजन तथा साहड़ा देव की प्रतिमा का लोकार्पण संपन्न हुआ।
उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में से प्रमुख रुप से नवीन प्राथमिक शाला भवन 12 .98 लाख, सोसाइटी पारा सी सी रोड निर्माण कार्य 6 लाख, मंदिर चौक से उदल घर तक सी सी रोड 6 लाख , तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य 4 लाख, भगवान का निर्माण कार्य 2 लाख तथा ग्राम प्रवेश द्वार 2 लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्य एवं नवनिर्मित साहड़ा देव जी के प्रतिमा का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री यादव ने राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की सारगर्भित जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से अशोक देवांगन, तूफान दीवान ठाकुर राम चंद्राकर, जनपद सदस्य डूमरौतिन ठाकुर, भुवन साहू,तुलेश चंद्राकर, शिव उपाध्याय, डोमार चंद्राकर, देवानंद निर्मालकर, विजय ठाकुर, याद राम साहू, मोहन कुलदीप, कुमार ढीढ़ी,करतार नायक, हबेलाल यादव, मिनेश्वर साहू,योगेश साहू, सूअरमाल सरपंच मनोज चंद्राकर पटपरपाली सरपंच राजेंद्र शर्मा, सरपंच गोविंद चंद्राकर, नायक राम , कांग्रेसी नेता कंवल सिंह ठाकुर के साथ साथ क्षेत्र के जन प्रतिनिधि गण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन व माताएं बहनें उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications