Dhamtari : तीन सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। पुलिस थाना कोतवाली एवं सायबर टीम ने ऑनलाईन सट्टा खेला रहे तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों सटोरियों के पास से नगद 51,740 रूपये, 3 मोबाईल, प्रयुक्त वाहन ट्रायबर, डॉट पेन सहित लेखन सामाग्री जब्त किया है। सटोरियों के विरुद्ध धारा 06,11,छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधि. 2023 के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा खेलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में कोतवाली एवं सायबर टीम ने ऑनलाईन सट्टा खेला रहे सटोरियों योगेश देवांगन, रविंद्र निषाद और मुकेश जैन को गिरफ्तार किया है। तीनों सटोरियों के पास से नगद 51,740 रूपये, 3 मोबाईल कीमती 15,000 रूपये, प्रयुक्त वाहन सफेद रंग की कार ट्रायबर क्र.CG.05AK- 8992 कीमती 3,50,000 रुपये, डाट पेन नीला एवं लेखन सामाग्री जब्त किया गया।  तीनों आरोपियों को  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 

Leave a Comment

Notifications