कुरूद @ मुकेश कश्यप। कुरूद नगर में होली महोत्सव 2025 को लेकर प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक पुलिस थाना परिसर में संपन्न हुई।
बैठक में होली पर्व को शांति पूर्वक मनाने और किसी भी प्रकार की घटना से बचने के लिए लोगो से शालीनता बरतने,साथ ही कुरूद की सुरक्षा, शांति और सद्भाव क़ायम रखने के लिए सबसे अपील की गई। होली के रंग अपनों के संग कुरूद में मनाने के उद्देश्य से इस बैठक में लोगों से चर्चा हुई।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,पूर्व अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, नगर पंचायत परिषद के समस्त जनप्रतिनिधिगण , गणमान्य नागरिकगण, व्यापारी बंधु, ग्रामीणजन, मिडिया के सदस्यगण भी विभिन्न सुझावों के माध्यम से नगर में होली के त्योहार आपसी प्रेम और सौहार्द से मनाने का निर्णय लिया गया। प्रशासन की ओर से SDOP मैम, तहसीलदार मैम , पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।