Dhamtari : पीपराहीभर्री में बना मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र, कलेक्टर ने नन्हें-मुन्ने बच्चों से की बातचीत

Oplus_131072

धमतरी ….. वनांचल नगरी के ग्राम पीपराहीभर्री में मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र आकर्षण का केन्द्र है। यहां विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग के नन्हें-मुन्ने बच्चे खेल-कूद, पढ़ाई इत्यादि कर रहे हैं। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज अपने नगरी प्रवास के दौरान पीपराहीभर्री के मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से भवन निर्माण की लागत, बच्चों को मिलने वाली भोजन की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि यह भवन 11.69 लाख रूपये की लागत से बनाया गया है। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी के बच्चों को गरम पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने, बच्चों की कुपोषण स्तर को जांचने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने आदि के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर कलेक्टर ने नन्हें-मुन्ने बच्चों से भी बातचीत की।

Leave a Comment

Notifications