Bagbahra : मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित हुआ सुखा लहरा मेला, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने की शिरकत

बागबाहरा @ मनीष सरवैया । मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ग्राम नदी चरोदा में आयोजित सूखा लहरा मेला कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. वही अतिथि विशेष के रूप में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि निषाद पिथौरा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करण सिंह दीवान उपस्थित रहे.
जैसे ही अतिथियों का काफिला नदी चरोदा सुखा लहरा मेला में सम्मिलित होने के लिए पहुंचा ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया तत्पश्चात सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण अतिथियों को ले जाया गया जहां उनके द्वारा भगवान सिद्धेश्वर नाथ जी का अभिषेक पूजन संपन्न हुआ तत्पश्चात मेला महोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हुआ.
इस अवसर पर संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने सुखा लहरा मेला के महत्व पर सारगर्भित उद्बोधन देते हुए बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर छत्तीसगढ़ में विभिन्न स्थानों पर सुखा लहरा मेला का आयोजन होता रहा है और इन्हीं में से एक प्रसिद्ध मेला है नदी चरोदा का मेला जहां हम सब आज पहुंचे हुए हैं बता दे सूखा लहरा मेला भक्त और भगवान के प्रेम को समाज के मध्य प्रतिस्थापित करने वाला पर्व है इस दौरान भक्त अपने आराध्य की वंदना करते हुए नदी की सूखी रेत पर लेट जाते हैं और जैसे ही उनके आराध्य से उनके मन के तार जोड़ते हैं वह सुखी रेत में नदी के समान गोता खाने लगते हैं. और भक्तजन लहर शक्ति के नाम की जय जयकार करते हैं.
आयोजक समिति के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संसदीय सचिव श्री यादव ने कहा कि आप लोगों को मैं इस बात का धन्यवाद देता हूं कि आप लोगों ने प्राचीन परंपरा को पुरखों की सीख को आगे बढ़ाया है और आगे लेकर आ रहे हैं. और इसी प्रकार मां शक्ति का यह सूखा लहरा मेला प्रतिवर्ष बड़े धूमधाम के साथ आयोजित होती रहे यह मेरी शुभकामनाएं हैं और जो भी सहयोग मेरे द्वारा बनता रहेगा मैं मेले के आयोजन में करता रहूंगा ताकि यह परंपरा निर्विघ्न रुप से संपादित होती रहे।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूनम दास मानिकपुरी किशोर सोनवानी, संस्थापक पीला राम ध्रुव, सरपंच पांडू राम उप सरपंच प्रतिनिधि मनीराम, रतिराम ध्रुव केशव राम साहू राजू चंद्राकर एडिशन ठाकुर ताराचंद अग्रवाल सेतराम बघेल खोमेश साहू रमेश साहू, केजूराम चक्रधारी बालकृष्ण चंद्राकर दीनदयाल दीवान, सरोज अग्रवाल सरपंच अमोदी, मोहित क्षत्रे श्रीलाल बरिहा, परमेश्वर दाऊ लाल उदयराम भागीरथी सेन नंदकुमार रूपेश ठाकुर बृजलाल पांडे के सांसद बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ग्रामीण जैन तथा मेला में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे हुए माताएं बहने व युवा वर्ग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications