magarlod में दो मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर, युवक की मौत ,युवती घायल

मगरलोड @ टोमन लाल सिन्हा। विकासखंड मुख्यालय नगर पंचायत मगरलोड के मंडी रोड पर दो मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर होने से मगरलोड मथुरा नगर निवासी पुकेश उर्फ पप्पू साहू का छाती में गंभीर चोट आने से मगरलोड समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए 108 में लाया गया जिसमें इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि दूधवारा निवासी पुष्पांजलि खरे पिता लक्ष्मी नारायण खरे भी बस स्टैंड में अपनी भाभी को छोड़ कर जा रही थी उसी दौरान मृतक पुकेश एवं पुष्पांजलि की मोटरसाइकिल जबरदस्त टक्कर हो गया जिससे दोनों को घायल अवस्था में मगरलोड समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने पुकेश 29 वर्ष को बचा नही पाया दोनों की मोटरसाइकिल मगरलोड थाने में जब्ती की गई है मगरलोड पुलिस मामले की जांच कर विवेचना किया जा रहा है मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 05 ए एच 2715 पुकेस की है तो पुष्पांजलि खरे की गाड़ी हौंडा सीडी 110 क्रमांक सीजी 05 एन यू 8909 है
मोटरसाइकिल चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है बताई जा रही है
मगरलोड पुलिस दोनों चालक के खिलाफ अपराध क्रमांक 24, 25 /2023 पंजीबद्ध कर धारा 304 ए एवं 279, 337 भादवी दर्ज कर मामले का विवेचना कर रहे हैं मृतक के परिवारों ने कार्रवाई की मांग की है

Leave a Comment

Notifications