Bagbahra : परिश्रम के देवता का साक्षात स्वरूप मरार पटेल समाज- द्वारिकाधीश यादव

बागबाहरा @ मनीष सरवैया । वर्तमान के परिदृश्य में संपूर्ण विश्व में यदि परिश्रम के देवता का साक्षात स्वरूप आपको देखना है तो आप मरार पटेल समाज के मेहनतकश लोगों को देख सकते हैं. उक्त उद्गार छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व खल्लारी विधानसभा के विधायक द्वारिकाधीश यादव ने बागबाहरा के दैहानी भांटा में आयोजित मरार पटेल समाज के वार्षिक अधिवेशन के दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। इस वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता मरार पटेल समाज के जिलाध्यक्ष पवन पटेल ने की वहीं विशेष अतिथि की आसंदी पर शोभाराम पटेल बलराम पटेल व नरेंद्र पटेल विराजमान रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत पटेल समाज की आराध्य देवी मां शाकंभरी की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई। तत्पश्चात अतिथि स्वागत का दौर प्रारंभ हुआ जिसमें मरार पटेल समाज के सामाजिक पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव श्री यादव सहित उपस्थित अतिथियों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि परिश्रम के देवता का यदि आपको साक्षात स्वरूप देखना है तो आप मरार पटेल समाज के लोगों को देख सकते हैं आपको साक्षात परिश्रम के देव नजर आएंगे क्योंकि समाज के लोग अपने अथक परिश्रम के चलते पत्थर से भी पानी निकाल सकते हैं।

आगे श्री यादव ने कहा कि मरार पटेल समाज कर्मयोगी समाज है। मेहनत के बूते समाज ने अपनी पहचान बनाई है। शाकाहार को प्रेरित व प्रोत्साहित करने में मरार समाज का उल्लेखनीय योगदान है। उन्होंने कहा कि शाकंभरी महोत्सव के इस भव्य व गरिमामयी आयोजन में शिरकत कर उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामशरण पटेल गेंद राम पटेल तुकाराम पटेल बलराम पटेल दिनेश पटेल पुरुषोत्तम पटेल ललित पटेल बैजनाथ पटेल राजू चंद्राकर मेघनाथ यादव दुर्गेश यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश शर्मा, श्रीमती उपासना पटेल श्रीमती किरण पटेल ,काशीराम पटेल उपाध्यक्ष मरार समाज , ऋषि राम पटेल भुनेश्वर पटेल जितेंद्र पटेल के साथ-साथ बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे हुए मरार पटेल समाज के पदाधिकारी गण, सदस्य गण व बड़ी संख्या में माताएं बहने उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications