Nagri : सांकरा के मानस सम्मेलन में 32 वर्षो से बिखर रही भक्ति की छटा

प्रदीप साहू ® नगरी। श्री राम सेवा एंव मानस सम्मेलन समिति के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय संगीतमय 9 दिवसीय मानस गान सम्मेलन का आयोजन मानस ग्राम सांकरा में जारी है। गांव में 32 वा वर्षो से यह अयोजन किया जा रहा जिसमे हर साल भक्ति की अविरल छटा बिखरती है। गांव के लोगो को सम्मेलन का बेसब्री से इंतजार रहता है, भक्ति भावना के साथ गांव में उत्साह का माहौल नजर आता है। इस साल सम्मेलन में कुल 98 मानस मंडलियां भाग ले रही है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चन्द्र भगवान के संदेश को घर घर तक पहुचाने का काम किया जा रहा है। सम्मेलन के सातवे दिन सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने उपस्थित होकर आयोजन समिति का उत्साह बढ़ाया। डॉ ध्रुव ने कहा कि किसी भी सामूहिक कार्य को 32 वर्ष तक बनाये रखना बहुत बड़ी उपलब्धि है, निश्चित ही मानस सम्मेलन समिति सांकरा बधाई की पात्र है। सांकरा की एकता, भाईचारा, संगठन एक मिसाल है, अन्य गांव के लोगो को भी ऐसे आयोजन से प्रेरणा मिलती है। गांव के सभी लोग भक्ति भावना से ओतप्रोत होकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर रहे यही इस आयोजन की सफलता का राज है, सामूहिक प्रयास से किया गया कार्य जरूर सफल होता है। आगे कहा कि
छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार ने भी बहुत अच्छी पहल करते हुए गांव-गांव में रामायण करवाने की शुरुआत की है। जनपद पंचायत के माध्य्म से गांवो में तथा नगर पंचायत, नगर निगमो के माध्यम से शहरों में रामायण प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। क्लस्टर बनाये गए है, सबसे पहले गांव में प्रतियोगिता फिर कलस्टर के साथ चयन होगा फिर ब्लॉक लेबल पर होगा, पूरे जिले भर के ब्लॉक लेबल के मानस मंडली को जिला स्तरीय आयोजन में प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा उसके बाद सम्भाग स्तरीय व आखिर में राज्यस्यरीय प्रतियोगिता में मानस मंडली प्रस्तुति देंगी। विजेता मंडली को प्रथम 5 लाख, दूसरा 3 लाख व तीसरा इनाम 2 लाख रुपए शासन द्वारा दिया जा रहा है। इस आयोजन से गांव-गांव में भक्ति का माहौल बना है। निश्चित तौर पर इससे रामराज की स्थापना होगी। राजिम मेला में श्रीलंका व वियतनाम की मंडलियों ने तक हिस्सा लिया है इससे पता चलता है कि छत्तीसगढ़ में आयोजित स्पर्धा की चर्चा विदेशों में तक हो रही है। मानस गान को बढ़ावा देने सीएम भूपेश बघेल द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर पारस साहू उपसरपंच सांकरा, भूषण साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेंटी नगरी, राजेंद्र कुमार सोनी सदस्य कृषि उपज मंडी नगरी, एलएल ध्रुव, अजित सिंग वर्मा, साहनु राम साहू, राजेश नाथ गोसाई, महेश साहू, नागेंद्र बोर्झा, पूनमचंद सिन्हा, कुमेश साहू और बडी संख्या में जय माँ दंतेश्वरी युवा समिति, महिला प्रकोस्ट, ग्राम पंचायत सांकरा के समस्त पंच गण,सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य गण बड़ चढ़ कर सम्मेलन को सफल बनाने हिस्सा ले रहे है।

Leave a Comment

Notifications