महासमुंद @ मनीष सरवैया। महासमुंद शहर के शंकराचार्य में आज महिला बाल विकास विभाग ने पोषण पखवाड़ा जागरूकता शिविर और विश्व महिला दिवस का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर स्थानीय विधायक और छत्तीसगढ़ राज्य के संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिता रावते, मंडी अध्यक्ष हिरामन बंजारे, जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेंद्र साहू उपस्थित थे।
शंकराचार्य के भवन में स्थानीय विधायक और संसदीय सचिव ने विभिन्न विधाओं और विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे काम करने वाली शहर की महिला समूहों और अन्य क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया है।
