Dhamtari : कलेक्टर जनदर्शन में मिले समस्या-शिकायतों से संबंधित 27 आवेदन

धमतरी। शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्या एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर श्री कुपाल ने आज दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्या-शिकायतों संबंधी आवेदन लिये। जनदर्शन कलेक्टोरेट में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हुआ, जो दोपहर 1 बजे तक चला, जिसमें जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी समस्या-शिकायतों के संबंध में आवेदन दिये। प्राप्त आवेदनों में खरीफ धान फसल की बिक्री की राशि प्रदान करने, मनरेगा का पैसा दिलाने, रोजगार पंजीयन में त्रुटि सुधार, स्ट्रीट लाईट चालू करवाने, नाली और पुल निर्माण, विकलांग पेंशन, फसल क्षति की राशि दिलाने, जमीन विवाद सुलझाने, अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री आवास हेतु, रोजगार दिलाने, राशन कार्ड बनाने, सीसी रोड व नाली निर्माण और च्वाईस सेंटर संचालक की शिकायत के संबंध में कुल 27 आवेदन मिले। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करें, ताकि आमजनों को किसी प्रकार की समस्या न हो।

Leave a Comment

Notifications