विपक्ष में रहकर जो छात्रसंघ चुनाव कराने की माँग करते थे वो सत्ता में आकर साढ़े चार साल में चुनाव कराने में असफल, इससे मुख्यमंत्री और कांग्रेस का असली चहरा उजागर : वैभव सिंह ठाकुर

रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष वैभव सिंह ठाकुर ने कल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा किए गए छात्रसंघ चुनाव अगले साल कराए जाने की घोषणा पर इस सत्र में छात्रसंघ चुनाव कराने की माँग की है। उन्होंने कहा कि ये वही कांग्रेस की सरकार है जो पहले विपक्ष में थी तो छात्रसंघ चुनाव कराने की माँग करती थी। आज इनको सत्ता में आए साढ़े चार साल हो गए लेकिन ये छात्रसंघ चुनाव नहीं करा पाए। इससे इनकी दोहरी नीति दिखावटी युवा हितएसी होने का दावा और असली चाल चरित्र चेहरा उजागर होता है।

आज मुख्यमंत्री को पता है कि अगर चुनाव हुआ तो ये बुरी तरह से छत्तीसगढ़ के कॉलेजो और विश्वविद्यालयों में हार रहे है, क्योंकि ये युवा विरोधी सरकार है। युवा इनसे ठगे महसूस कर रहे है। इन्हें अपनी वास्तविकता मालूम है इसलिए छात्रसंघ चुनाव कराने से भयभीत है। मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से माँग करता हूँ कि अगर आप सच में युवा हितैषी है तो युवाओं को उनका हक दे। छात्रसंघ चुनाव इस सत्र में कराए ।

Leave a Comment

Notifications