मुड़पार में आयोजित किया गया आरसेटी बाजार

धमतरी। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी द्वारा बीते दिनों ग्राम पंचायत मुड़पार में इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग एवं सर्विस प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों द्वारा एक दिवसीय आरसेटी बाजार लगाया गया। पंचायत भवन मुड़पार में लगे इस आरसेटी बाजार में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सभी प्रकार के पंखे, कूलर, मिक्सी आदि का मरम्मत किया गया। निदेशक बड़ौदा आरसेटी सुुश्री अनिता टुडू ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों ने घर-घर जाकर भी उक्त वस्तुओं की मरम्मत की। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव, सरपंच तेजवती निषाद, प्रशिक्षक, समाज सेवी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

WhatsApp us
01:37