सुबह 8 से 10 बजे तक पुराने कृषि उपज मंडी धमतरी में किया जा रहा पंजीयन
धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी की पहल पर पुरानी कृषि उपज मंडी धमतरी में किसान बाजार पुनः शुरू किया जायेगा। इसके लिये गत दिनों पुरानी कृषि उपज मंडी में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग और कृषि उपज मंडी के अधिकारियों द्वारा बैठक आहूत की गई, जिसमें मौके पर 12 किसानों का अस्थाई पंजीयन किया गया एवं अगले सप्ताह से किसान बाजार प्रारंभ करने की सहमति बनी। सहायक संचालक, उद्यानिकी विभाग श्री कुशवाहा ने बताया कि धमतरी के आसपास 15 किलोमीटर की दूरी तक आने वाले ग्रामों का सर्वे कर किसानों को सूचित किया जा रहा है। पुराने कृषि उपज मंडी में सुबह 8 से 10 बजे तक किसान उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। किसानों के पंजीयन के लिये 2 पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, राजस्व रिकॉर्ड (ऋण पुस्तिका) आवश्यक है।