धमतरी पुलिस ने किया दीपावली पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक सुरक्षा प्रबंध

धमतरी। पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा धमतरी जिले में दीपावली पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक स्तर पर सुरक्षा प्रबंध किया गया है। धमतरी पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है। साथ ही पूरे जिले में दीपावली पर्व के दौरान भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, मार्केट एरिया आदि में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों की व्यवस्था एवं समुचित यातायात/पार्किंग के लिए उप पुलिस अधीक्षक यातायात के समुचित यातायात व्यवस्था संपादित की जा रही है।
इस दौरान मार्केट एरिया में प्रवेश करने वाले समस्त महत्वपूर्ण प्रवेश मार्ग एवं स्थानों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है,एवं सदर बाजार में बड़ी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है, जिससे किसी भी प्रकार की जाम अथवा अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने से रोका जा सके।

धमतरी जिले में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई है, जिनके द्वारा आज सुबह से ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है। शहर के महत्वपूर्ण स्थानों में चिन्हांकित कर फिक्स पिकेट्स के रूप में पुलिस बल लगाया गया है।
धमतरी शहर स्थित सदर बाजार में साइबर एवं सादे कपड़ों में पुलिस बल लगाकर सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है। इस दौरान संपूर्ण जिले में दीपावली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था एवं समुचित यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस बल विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों में लगाया गया है।

दीपावली पर्व को मद्देनजर धमतरी पुलिस द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी में शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई है, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ एवं सम्माननीय नागरिक गण, पत्रकार बंधुओ की उपस्थिति में दीपावली पर्व में आपसी समन्वय स्थापित कर सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्णय लिया गया है। धमतरी पुलिस द्वारा आप सबसे अपील की जाती है की दीपावली पर्व में शांति एवं सुरक्षा प्रबंध बनाए रखने हेतु पुलिस बल का सहयोग करें एवं किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल धमतरी पुलिस को सूचित करें।

एसडीओपी.नगरी आर.के.मिश्रा एवं थाना प्रभारी बोराई निरी.चक्रधर बाघ द्वारा थाना बोराई में शांति समिति की मिटिंग भी ली गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा एवं डीएसपी नेहा पवार, एसडीओ कुरूद रागिनी मिश्रा एवं डीएसपी. यातायात मणीशंकर चंद्रा द्वारा उक्त तैनात पुलिस बलों को सतत् मानिटरिंग की जा रही है।

Leave a Comment

Notifications