Dhamtari : तीन अलग-अलग जगहों पर जुआ खेलते 9 जुआरी गिरफ्तार

धमतरी। पुलिस थाना भखारा एवं थाना मगरलोड ने तीन अलग-अलग जगहों पर जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगदी 28550 रुपए एवं 3 पैकेट ताश पत्ती जब्त किया है। जुआरियों के विरुद्ध थाना भखारा एवं मगरलोड ने धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना भखारा ने मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम पचपेड़ी बाजार चौक के पास जुआ खेल रहे योगेश कुमार साहू और अंकित शर्मा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी 14350 रुपये एवं ताश पत्ती जब्त किया। वहीं थाना मगरलोड ने मुखबिर के बताये जगह जाकरग्राम दुधवारा,नहर पुलिया के पास ताश खेल रहे जुआरियों डिकेश कुमार यादव, लोकेश यादव और योगेश्वर ध्रुव को पकड़ा। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगदी 2300 रुपये एवं ताश पत्ती जब्त किया। जुआरियों के विरुद्ध थाना मगरलोड में अप.क्र. 316/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

इसी प्रकार थाना मगरलोड ने मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम दुधवारा में आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों उमेन्द्र निषाद, जितेंद्र कुमार साहू, रोशन ध्रुव और देवेन्द्र ध्रुव को गिरफ्तार किया। जुआरियों के पास से नगदी रकम 1900 रुपये एवं ताश पत्ती जब्त किया गया। थाना मगरलोड में अप.क्र. 317/24 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

Leave a Comment

Notifications