धमतरी। अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वाले 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 9 किलो 592 ग्राम गांजा, प्रयुक्त जुपिटर स्कूटी वाहन, एण्ड्राइड मोबाईल बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मंगलवार को वाहन चेकिंग एवं मोटर व्हीकल एक्ट के कार्यवाही के दौरान मथुराडीह मोंड भोयना के पास नगरी रोड की ओर से एक नीला रंग का जुपिटर स्कूटी कमांक UP 63 AZ 5573 को रोका और नाम पता पूछने पर अपना नाम रविशंकर विंद पिता कन्हैया विंद उम्र 26 साल साकिन सेमरी थाना विध्यांचल जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया। संदेह के आधार पर जुपिटर स्कूटी कमांक UP 63 AZ 5573 का तालाशी लेने पर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 4 पैकेट में 9.592 किलो ग्राम गांजा बरामद किया। व्यक्ति का तलाशी लने पर 1 एण्ड्राइड मोबाईल, नगदी रकम 1800 रूपये मिला। विधिवत् कार्यवाही पश्चात थाना अर्जुनी जिला धमतरी के अपराध कमांक 280/2024 धारा 20 B(I), B (II) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
गांजा बेच रही आरोपिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महंत घासीदास वार्ड धमतरी में गांजा बेच रही आरोपिया को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपिया के पास से 3 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत 33000 रूपये बताई जा रही है। साथ ही नगदी 1000 रुपये भी जब्त किया है। थाना कोतवाली ने आरोपियां के विरुद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपिया को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर से सूचना मिली कि महंत घासीदास वार्ड शासकीय शौचालय के पास धुरी नाम की महिला अवैध रूप से गंजा बिक्री कर रही है। सूचना पर पुलिस ने जाकर आरोपियां उषा धुरी को गांजा विक्रय करते रंगे हाथों पकड़ा। जिसके पास से एक सफेद रंग के कपड़े के थैले में पॉलिथीन में भरा 3 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया।