धमतरी । अवैध रुप से शराब बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 15 पौवा देशी प्लेन,मशाला शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 1450 रुपये बताई जा रही है। साथ ही बिक्री रकम 500 रुपये भी जब्त किया है। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर के सूचना मिली कि एक व्यक्ति नया बस स्टैंड के पीछे शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं। सूचना पर पुलिस ने शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी कमला बाई सोनवानी को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 पौवा देशी प्लेन शराब,एवं 05 पौवा देशी मशाला शराब जब्त किया।