दो महिलाओं के साथ घर में घुसकर गाली गलौज और हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। प्रसुता सहित दो महिलाओं के साथ घर में घुसकर गाली गलौज, जान से मारने की धमकी और मारपीट कर हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा-296,115 (2) 351(2) 333,324 (4).3(5) बीएनएस.के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया के मकान विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी घर में घुसकर गवाही देने की बात को लेकर गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, मारपीट और उसके सायकल व स्कूटी व सामान को तोडफोड़ करने तथा मुर्त्तजर दीपक सोनी के साथ मारपीट करने से चोट आने से तथा संगीता ढीमर के घर में सामान को तोडफोड़ करने की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी : महेश निर्मलकर उर्फ बजरंगी और रवि रजक उर्फ ओंकार रजक से कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

Leave a Comment

Notifications