धमतरी । प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय के सुशासन में लोगों की समस्याओं, मांगों और शिकायतों का समाधान तो किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया जा रहा है। इसके लिए गांव-गांव में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। नगरी के कुकरेल में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे ग्राम झूरातराई के भारत नेताम की मांग का भी शासन-प्रशासन द्वारा तत्काल समाधान कर दिया गया है। दरअसल श्री नेताम ने सुशासन तिहार के पहले चरण में लगे समाधान पेटी में अपने लिए ट्राईसाइकिल की मांग करते हुए आवेदन डाला था। भारत नेताम के आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा उन्हें ट्राईसाईकिल मुहैय्या कराई गई, जिसे नगरी के कुकरेल में लगे समाधान शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदाय किया गया।
भारत नेताम ने बताया कि बीमारी के कारण उनके पैरो में चलने कि ताकत नहीं थी. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने सुशासन तिहार में आवेदन दिया था। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार उनके जीवन में खुशी लेकर आई है। भारत नेताम कहते हैं कि अब उन्हें कहीं भी आने-जाने के लिए किसी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी। ट्राईसाइकिल के माध्यम से वे अपनी जरूरतों के हिसाब से आना-जाना कर सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार की वजह से उनकी समस्या का समाधान हो पाया है।