महासमुंद जिले में तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य प्रारंभ

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। जिला यूनियन महासमुन्द अंतर्गत कुल 75 प्राथमिक वनोपज समिति है जिन्हे 69 तेन्दूपत्ता लाट में बांटा गया है जिसके अंतर्गत 786 फड़ निर्धारित है, तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2025 में सभी 69 तेन्दूपत्ता लॉट के लिये अग्रिम में क्रेता नियुक्त हो गये है ।

जिला यूनियन का संग्रहण लक्ष्य 91,300 मानक बोरा है । तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष में 5500/-रू. प्रति मानक बोरा की दर से संग्रहण पारिश्रमिक राशि 50.21 करोड़ लगभग 94000 संग्राहक परिवार को भुगतान किया जावेगा । दिनांक 06.05.2025 से संग्रहण कार्य प्रारंभ हो गया है । प्रथम दिन ही 24409 संग्राहकों द्वारा 11922.220 मानक बोरा का विक्रय फड़ों पर किया गया है ।

Leave a Comment

Notifications