mahasamund : समाधान शिविर का उद्देश्य है कि योजनाओं की पहुंच आम नागरिकों तक पहुंचे – विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा

महासमुंद। सुशासन तिहार के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र का पहला समाधान शिविर आज कुंवर दिलीप सिंह जूदेव टाउन हॉल, वार्ड क्रमांक 06 में आयोजित किया गया। इस शिविर में वार्ड क्रमांक 2 से लेकर 11 तक के नागरिकों ने भाग लिया और विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। संबंधित विभागों द्वारा प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। शिविर में हितग्राहियों को राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, और विधवा पेंशन कार्ड वितरण किया गया।

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू,, जिला स्काउट एवं गाइड संघ के अध्यक्ष येतराम साहू, उपाध्यक्ष देवीचंद राठी जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चंद्राकर, स्थानीय पार्षदगण एवं अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, एसडीएम हरिशंकर पैकरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। अतिथियों ने सर्वप्रथम विभागीय स्टॉल का निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली एवं हितग्राहियों से भी बातचीत की। अतिथियों ने स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में रक्तचाप परीक्षण कराया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय द्वारा जनता को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करना हमारा साझा लक्ष्य है। इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर देश और प्रदेश की प्रगति के लिए कार्य करना होगा। जब सभी नागरिक मिलकर प्रयास करेंगे, तभी विकसित भारत की परिकल्पना साकार हो सकेगी और विकसित छत्तीसगढ़ बन सकेगा।

विधायक श्री सिन्हा ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनाधिकृत रूप से आकर बसने वाले एवं प्रवासी नागरिकों की पहचान, उनके निवास की जानकारी तथा आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि कोई भी व्यक्ति बिना उचित पंजीकरण के क्षेत्र में निवास न करे। उन्होंने पुलिस विभाग को साथ ही आवश्यकतानुसार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग को भी सतत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार की सोच है कि आम जनता की समस्याओं का निदान उनके गांव घरों में जाकर किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या से रूबरू होने जनता के द्वार में ही शिविर लगाया गया है। जहां समस्याओं का निदान होगा। उन्होंने नागरिकों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योजनओं का लाभ उठाएं।

नगरपालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने इस अवसर पर कहा कि जनता के मांग और समस्याओं के समाधान के लिए यह शिविर एक कड़ी की भांति है। जहां समस्याओं का समाधान अधिकारी करेंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आम नागरिकों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण त्वरित एवं गंभीरता पूर्वक करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

Notifications