प्रक्रियाधीन कार्यों को नियत समयावधि में पूर्ण करने के दिए निर्देश

रायपुर। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सह अध्यक्ष सीएसआईडीसी लखन लाल देवांगन की अध्यक्षता में आज उद्योग भवन में छत्तीसगढ स्टेट इण्डस्ट्रीयल डेव्हलपमेंट कार्पाेरेशन लिमिटेड के संचालक मण्डल की 153वीं बैठक संपन्न हुई। बैठक में सचिव उद्योग विभाग रजत कुमार, सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक विश्वेश कुमार उपस्थित थे।

उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने निगम द्वारा संपादित किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की तथा समस्त प्रक्रियाधीन कार्यों को नियत समयावधि में पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा बस्तर जिले के ग्राम नियानार स्थित भूमि पर विकास कार्य प्रारंभ किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिससे की बस्तर जिले में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना एवं इसके फलस्वरूप बस्तर क्षेत्र में उद्यमिता तथा स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिल सकेगा।

Leave a Comment

Notifications