Dhamtari : सुशासन के एक वर्ष के उपलक्ष्य में जिले के 83 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

धमतरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के एक साल होने के उपलक्ष्य में जिले में सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविरों का अयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिले के कुल 83 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। इनमें दो दिसम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमदी में 13 रक्तदाता, 12 दिसम्बर को शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय में लगे शिविर में 4 रक्तदाता, 16 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड में 9 और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरी में 17 दिसम्बर को 43 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इसी तरह 19 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा में 4 रक्तदाता और 20 दिसम्बर को पुरानी मंडी कुरूद में आयोजित शिविर में 10 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

Leave a Comment

Notifications