धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी सनातन सेना धमतरी एवं गाड़ा समाज साल्हेवारपारा के संयुक्त तत्वाधान में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान महादेव के शिवलिंग की स्थापना की गई। जिसमें प्रमुख रूप से सनातन सेवा धमतरी के प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर उपस्थित हुए ।
उन्होंने ने महादेव के मंदिर स्थापना में उपस्थित होकर जन कल्याण की मंगल कमाना की, साथ ही उन्होंने कहा कि पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि महाशिवरात्रि शिव और माता पार्वती के मिलन का प्रतीक है. फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवजी ने वैराग्य का त्याग कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया और माता पार्वती से विवाह किया। इसी कारण, हर वर्ष शिव-गौरी के विवाह उत्सव के रूप में महाशिवरात्रि का आयोजन किया जाता है । महाशिवरात्रि महागौरी संग महादेव के उपासना का पर्व है ।
उन्होंने आगे कहा कि भगवान शिव से हमें कई सीखें मिलती हैं, जैसे कि शांत रहना, बुराई से लड़ना, नकारात्मक चीज़ों को सकारात्मक रूप में लेना, जीवनसाथी के प्रति सम्मान, और हर समय समान भाव रखना, शांत रहकर खुद पर नियंत्रण रखना ये हमे महादेव से सीखने को मिलती है, भगवान शिव एक बार ध्यान में बैठ जाते हैं, तो दुनिया इधर-उधर हो जाती है, लेकिन उनका ध्यान कोई भंग नहीं कर सकता, बुराई को खत्म करना, नकारात्मक चीज़ों को भी सकारात्मक रूप में लेना ये हमे महादेव सिखाते हैं । समुद्रमंथन से जब विष बाहर आया, तो महादेव ने स्वयं विष पिया और उन्हें नीलकंठ नाम दिया गया ।
ओंकारेश्वर महादेव की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर सनातन सेना गाड़ा समाज के सभी पदाधिकारी एवं श्यामू, अमित सोना, आयुष, एवं भाजपा से ब्राह्मण पारा के वार्ड पार्षद श्री कोमल सर्वा, मीडिया प्रभारी अभिषेक शर्मा, आशीष शर्मा, गोपाल साहू , डॉ विशंभर सिंहा, गोल्डी जैन, संजय सिन्हा, जतिन देवांगन, एवं सनातन सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे और महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें समूचे शहर के भक्त शामिल हुए।