कुरूद में केशव प्रभात शाखा ने आरएसएस संघ का मनाया शताब्दी वर्ष

Oplus_131072
मुकेश कश्यप @ कुरूद…. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुरूद के केशव प्रभात शाखा द्वारा संघ का शताब्दी वर्ष मनाया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद प्रतिनिधि व पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विकास चंद्राकर व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहविभाग प्रमुख राजिम घनश्याम साहू ,केशव प्रभात शाखा के प्रमुख केशव चंद्राकर की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ।
      उद्बोधन के क्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित विकास चंद्राकर ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 27 सितंबर 1925 को    केशव हेडगेवार द्वारा संघ का प्रारंभ किया गया । नमस्ते” सदा वत्सले मातृभूमि” को चरितार्थ करते हुए संघ के एक-एक कार्यकर्ता देश सर्वोपरि की भावना को लेकर कार्य करते हैं। आज भारतवर्ष में चार लोगों द्वारा शुरू की गई संघ भारत ही नहीं पूरे विश्व में 10 करोड़ से ऊपर स्वयंसेवकों के साथ आज विश्व की सबसे बड़ी संस्था है चाहे 1962 का युद्ध हो या आपातकाल संघ के कार्यकर्ता हमेशा देश सेवा को सर्वोपरि रखकर कार्य किए हैं।
आपातकाल के समय जेपी आंदोलन से जुड़ने वाले लाखों कार्यकर्ताओं को यातनाएं भी झेलनी पड़ी जिसमें मेरे दादाजी स्वर्गीय लालजी चंद्राकर जी भी आपातकाल में जेल में बंदी थे। उन्होंने आपातकाल की त्रासदी बहुत करीब से देखी संघ एक वट वृक्ष की तरह है जिसके हजारों शाखाएं हैं जो संघ के लिए कार्य करती है चाहे वह सहकार भारती हो विश्व हिंदू परिषद हो बजरंग दल हो चाहे भारतीय जनता पार्टी हो ऐसी बहुत सी शाखाएं संघ के लिए काम करती है आज भारत के सर्वोच्च शिखर पर देश का प्रधानमंत्री भी संघ का कार्यकर्ता है भारतीय जनता पार्टी आज देश में सत्तासीन है देश सेवा करने के लिए जो भाव है वह संघ का एक-एक कार्यकर्ता देश सेवा को सर्वोपरि रखकर करता है हर किसी को संघ से जुड़ना चाहिए।
मुख्य वक्ता के रूप मे संघ के सह विभाग प्रमुख घनश्याम साहू ने संघ की पृष्ठभूमि पर अपने विचार प्रकट किए कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवक जिला प्रमुख श्री धनेश्वर निर्मलकर जी जिला समन्वयक सामाजिक समरसता शशांक कृदत, जितेंद्र चंद्राकर , नेमीचंद बैस  ,दुर्गेश साहू ,खिलेंद्र चंद्राकर , दक्षिणेंद्र गिरी गोस्वामी ,देवनाथ सोनी, सीएल विश्वकर्मा ,वेदनाथ चंद्राकर सहित स्वयंसेवक एवं मातृ शक्तियों आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications