धमतरी। जिला धमतरी के ग्राम पोटियाडीह में हुये 20 लाख रुपये लूट के मामले का धमतरी पुलिस ने आज खुलासा किया है। लूट के इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमेँ 1 आरोपी विधि से संघर्षरत् बालक भी शामिल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने राजनांदगांव से कार को पीछे करते हुये ग्राम पोटियाडीह धमतरी में गाड़ी को ओवरटेक करते हुये एक्सीडेंट किया। इसके बाद एयरगन दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के नगदी रकम 19,85,000 रूपये, लूट में प्रयुक्त स्कार्पियो, स्वीफ्ट डिजायर, एयरगन जब्त किया है। आरोपियो के विरूद्ध धारा 309 (6), बी.एन.एस.के तहत कार्यवाही की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है एवं विधि से संघर्षरत् बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी
प्रदीप बंदे साकिन नाथुनवागांव थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव(छ.ग.)
ज्ञानचंद बंदे साकिन नाथुनवागांव थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव(छ.ग.)
राजेश साहू साकिन बुद्ध भरदा थाना लालबाग जिला राजनांदगांव(छ.ग.)
नेमचंद बघेल साकिन नाथुनवागांव थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव(छ.ग.)
कृष्णा भारती साकिन लिटिया थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
विधि से संधर्षरत 01 बालक