एनसीसी अफसर बन वीरेंद्र ने किया क्षेत्र को गौरांवित

रायपुर । सिमगा ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा के व्यायाम शिक्षक वीरेंद्र पटेल ने एनसीसी के तृतीय स्तर के एसोसिएट अफसर बनकर क्षेत्र को गौरांवित किया है। 45 दिवसीय आर्मी विंग के कठोर प्रशिक्षण पास कर घर लौटने पर परिजनों, ग्रामीण व शिक्षको ने भव्य स्वागत किया। प्राप्त जानकारी अनुसार महाराष्ट्र के एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर कामठी में 3 फरवरी से 19 मार्च तक प्रशिक्षण आयोजित थी, जिसमें नेवी विंग व आर्मी विंग के केयर टेकर अफसर को प्रशिक्षण दिया गया।

विदीत है कि वीरेंद्र पटेल पिता चंद्रशेखर पटेल निवासी ग्राम कुथरौद राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबाल खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज वॉलीबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य का चार बार प्रतिनिधित्व किया है, साथ ही उन्होंने अपने विद्यालय व कुथरौद से राज्य और राष्ट्रीय स्तर के काफी खिलाड़ी तैयार किए हैं। वीरेंद्र पटेल ने आर्मी विंग एनसीसी अफसर का प्रशिक्षण पास कर विद्यार्थियों व युवाओं के प्रेरणा स्रोत तो बने ही हैं, साथ ही देशभक्ति, देश सेवा, राष्ट्र प्रेम और सेना में जाने के लिए प्रेरित किये हैं।

बताया गया कि प्रशिक्षण के दौरान आयोजित विभिन्न कंपीटीशन में से वॉलीबॉल इंटर कंपनी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर कप्तान की भूमिका निभाते हुए अपनी राणा प्रताप कंपनी को गोल्ड मेडल दिलाया। जिसके लिए पटेल को ट्रेनिंग अकादमी के लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक भारतद्वाज द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया। बताया गया कि प्रशिक्षण में भारत देश के विभिन्न राज्यों से 350 एनसीसी केयर टेकर ऑफिसर पहुंचे थे, जिसमे मध्यप्रदेश एन्ड छत्तीसगढ़ डायरेक्टेड से 50 कैडेटस अफसर शामिल थे। विदित है कि शा.उ.मा. विद्यालय नवापारा, 27 सीजी एनसीसी बटालियन कोटा रायपुर द्वारा संचालित हैं, जहां 50 कैडेटस का स्ट्रेंथ हैं, जो साल भर से छात्र सैनिक का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

इस उपलब्धि के लिए 27 सीजी बटालियन एनसीसी कोटा रायपुर के सी.ई.ओ.लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ कुमार, बलौदा बाजार के जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय,सिमगा विकासखंड शिक्षा अधिकारी ढाल सिंग ठाकुर, प्राचार्य गणेशराम घीतकर, जिला पंचायत सदस्य डॉ . मोहन लाल वर्मा, सिमगा जनपद अध्यक्ष दौलत पाल, पूर्व सरपंच भुवनेश्वर वर्मा, पूर्व जनपद सदस्य अनुपम अग्रवाल, नवापारा संकुल के शिक्षक – शिक्षिकाओं, खेल प्रेमियों व नवापारा- कुथरौद के समस्त ग्राम वासियों ने शुभकामनाएं दी है।

Leave a Comment

Notifications