जगदलपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में 7 मई 2025 दिन बुधवार को प्रातः 11 बजे से सांयकाल 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। निजी सेक्टर के दो नियोजकों के कुल 14 पदों पर भर्ती किया जाएगा।
जिसके तहत सिविल इंजीनियर एवं डिप्लोमा सिविल इंजीनियर के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा, आउट रीच वर्कर के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण तथा राज मिस्त्री हेतु राज मिस्त्री प्रशिक्षित इच्छुक आवेदक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर आड़ावाल में समयावधि में अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां एक-सेट छायाप्रतियां एक पासपोर्ट साइज फोटो सहित उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ ले सकते हैं। इन सभी पदों के लिए कार्यक्षेत्र जगदलपुर निर्धारित है।