Dhamtari : नहर किनारे जुआ खेलते 2 जुआरी गिरफ्तार

धमतरी। नहर किनारे जुआ खेल रहे 02 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों जुआरियों के पास से 4500 रुपए नगद एवं ताश पत्ती जब्त किया है। जुआरियों के विरुद्ध 3(2)जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सिहावा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिहावा के प्रेमनगर नहर किनारे में ताश जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर सिहावा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे सुनील कुमार साहू साकिन पंडरीपानी थाना सिहावा जिला धमतरी और राजकुमार नायक साकिन बिरगुडी थाना सिहावा, जिला धमतरी को गिरफ्तार किया। दोनों जुआरियों के पास से 4500 रुपए नगद एवं 52 पत्ती ताश जब्त किया है। जुआरियों के विरुद्ध थाना सिहावा में अप.क्र. 32/25 धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Leave a Comment

Notifications