धमतरी में लाखों की चोरी का खुलासा, उत्तर प्रदेश के दो अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

Oplus_0
धमतरी…. एसपी. धमतरी के सख्त दिशानिर्देश एवं अपराध नियंत्रण व गंभीर अपराधों के शीघ्र निराकरण के तहत, थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 06/05/2025 को हुए चोरी के मामले में त्वरित विवेचना कर दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी व आभूषण समेत माल बरामद किया गया।
प्रार्थी राजू सालोमान, निवासी सोरिद नगर, धमतरी दिनांक 06 मई को रायपुर एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। अगले दिन सुबह जब घरेलू सहायिका पहुँची तो घर का मुख्य ताला टूटा पाया।
सूचना मिलने पर प्रार्थी ने तत्काल धमतरी लौटकर देखा कि घर के दरवाजे, कमरों व आलमारी के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 40,000/- रूपये  नकद तथा सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए हैं। इस संबंध में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर सूचना से आरोपियों तक पहुंच पुलिस टीम द्वारा लगातार तकनीकी विश्लेषण व मुखबिरों की मदद से संदेहियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 28 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर बस्तर रोड, पुरूर बिजली कार्यालय के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों  राजा खान पिता सफदर अली (उम्र 25 वर्ष), मोहम्मद दानिश पिता मुनाजुल हक (उम्र 22 वर्ष), दोनों निवासी कबूलपुरा, बंदायूँ, उत्तर प्रदेश को पकड़ा गया।
पूछताछ में दोनों ने धमतरी में दिनांक 06 मई को सुनसान मकान को चिन्हित कर रात्रि लगभग 2 बजे ताले तोड़कर घर के अंदर से नकदी व आभूषण चोरी करना स्वीकार किया। चोरी की गई 40,000/- रूपये की राशि को दोनों ने आपस में बाँटकर खर्च कर दिया।

Leave a Comment

Notifications