कुरुद। नगर पंचायत कुरूद (kurud) द्वारा वार्ड क्रमांक 15 स्थित बिजली विभाग के ज़मीन और उसके सामने रिक्त भूमि में करा रही है अवैध दुकान निर्माण, परिषद बैठक में इस ज़मीन को बग़ैर उल्लेख किये, बिजली विभाग से बग़ैर ज़मीन माँगे ही करा रही है अवैध निर्माण, निर्माण कराकर मोटे रक़म की ₹ उगाही करने का प्लान है।
नगर पंचायत कुरूद के विपक्षी टीम और भाजपा नेताओं के प्रतिमंडल ने बिजली विभाग के जगह में हो रहे अवैध निर्माण को हटाने, मौक़े में अवैध निर्माण का निरीक्षण कर रोक लगाने के लिए SDM को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर भाजपा नेतागण एवं कार्यकर्ताओं में नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, विधायक प्रतिनिधि एवं मंडल संयोजक कृष्णकांत साहु, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चन्द्राकर, सांसद प्रतिनिधि मुलचंद सिन्हा, मंडल महामंत्री प्रभात बैस, टिकेश साहु, भारत भूषण पंचायण, आई टी सेल प्रभारी कमलेश चन्द्राकर, कार्यालय मंत्री भूपेन्द्र सिन्हा, युवा मोर्चा महामंत्री किशोर कुर्रे, संजु चन्द्राकर, कमलेश रेड्डी, राजेन्द्र गुप्ता, चितरंजन चन्द्राकर, राहुल बांधेकर, नरेन्द्र सोनी, देवेन्द्र साहु, एवं अन्य भाजपा कार्यकर्तागण प्रदर्शन में सम्मिलित हुए।