magarlod : निराई माता दर्शन करने गए ललित बारले पर किया था बदमाशों ने जानलेवा हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार

टोमन लाल सिन्हा @ मगरलोड। 17 अप्रैल 2022 को मोहेरा के निरई माता दर्शन करने गए गोबरा नवापारा के दर्शनार्थी ललित बारले पर ग्रामीणों ने जान लेवा हमला कर मारपीट किया था। ललित बारले का मारपीट के दौरान अतड़ी फटने से 6 माह पूर्व इलाज के दौरान मौत हो गया था। मृतक ललित के पिता बलिराम बारले द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के 6 माह बाद मोहेरा के तीन आरोपियों को को पहचान कर हत्या के आरोप में मगरलोड पुलिस ने धारा 302 दर्ज करने के बाद मोहेरा के देवनारायण चंद्रवंशी, ठाकुर राम कश्यप को गिरफ्तार किया।

 

Leave a Comment

Notifications