मुकेश कश्यप @ कुरुद। समीपस्थित ग्राम मेघा में 1 जनवरी को नववर्ष के अवसर पर मड़ई महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसके शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभातराव मेघावाले सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ होंगे। अध्यक्षता तपन चन्द्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरुद करेंगे। विशिष्ट अतिथि श्रीमति ज्योति दिवाकर ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड ,श्रीमती कुसुमलता साहू सदस्य जिला पंचायत धमतरी ,शंकर लाल साहू सरपंच ग्राम मेघा,सुखी राम कुर्रे अध्यक्ष वृहताकार सोसायटी मेघा, श्रीमती विद्या पूर्णानंद पटेल जनपद सदस्य मगरलोड, सोमनाथ निषाद उपसरपंच मेघा,श्रीमति गुलापा निषाद पूर्व सरपंच मेघा,जगतराम साहू मेघा आदि होंगे। रात्रिकालीन मनोरंजन कार्यक्रम के रूप में लोकगायक गोरेलाल बर्मन की भव्य प्रस्तुति होगी।मंडाई महोत्सव को भव्य रूप बनाने में आयोजन समिति जुटी हुई है।
