सड़क दुर्घटना में घायल मोटर साइकिल चालक को एसपी ने मौके पर पहुंचकर भिजवाया अस्पताल

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रंशात ठाकुर द्वारा समय समय पर शहर का जायजा लेने स्वयं पेट्रोलिंग पर निकलकर पेट्रोलिंग वाहनों एवं प्रभारी को पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया जाता हैं।

विदित हो की कल रात्रि 11 बजे पुलिस अधीक्षक महोदय शहर में निकले हुए थे की अचानक सूचना मिली की सोरिद पुल के पास मोटर साइकिल का एक्सीडेंट हो गया है, एसपी. महोदय द्वारा तत्काल पेट्रोलिंग वाहन एवं 108 को प्वाइंट देकर स्वयं सोरिद पुल मौके पर पहुंचकर एक्सीडेंट में घायल मोटर साइकिल चालक को तत्काल पेट्रोलिंग एवं 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल रवाना किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय घायल मोटर साईकिल चालकों को मदद पहुचाये, साथ ही यातायात व्यवस्थित करने पेट्रोलिंग वाहन को पेट्रोलिंग कर मार्ग में खड़े वाहनो को हटाने निर्देश दिया गया।

Leave a Comment

Notifications