हाईवा ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत

धमतरी। मुजगहन ओवर ब्रिज के पास हाईवा ने साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था किसाइकिल सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं टक्कर मारने के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर लगभग 12:30 बजे मुजगहन ओवरब्रिज के पास साइकिल सवार हाईवा क्रमांक सीजी 08 एयू 7900 के चपेट में आ गया। जिससे साइकिल सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर हाईवा को छोड़कर मौके से फरार हो गया। जानकारी मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने चक्का जाम करने की कोशिश की, जिसे थाना प्रभारी ने समझाइश देकर हटाया।

Leave a Comment

Notifications