विधानसभा अध्यक्ष ने किया रामचन्द्र की प्रतिमा का दर्शन

राजिम। राजिम माघी पुन्नी मेला के संत समागम समारोह में पहुंचे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राम वनगमन परिपथ के अंतर्गत राम वाटिका में स्थापित 21 फिट ऊँची रामचन्द्र की प्रतिमा का दर्शन किये। बताना होगा कि प्रदेश सरकार परिपथ के अंतर्गत जहाँ-जहाँ रामचन्द्र जी के चरण पड़े थे ऐसे 75 स्थलों को विकसित करने का बीड़ा उठाया हैं उनमें से पहले चरण में 9 स्थल के लिए करोड़ो रूपया स्वीकृत किये हैं। उनमें धर्म नगरी राजिम को भी लिया गया है। इसी के अंतर्गत कटक उड़ीसा के कलाकारों द्वारा गेरूआ पत्थरों का उपयोग कर प्रतिमा को मुर्तरूप दिया गया है। शिल्पकारी एवं वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। श्री महंत रामचन्द्र जी का प्रणाम किया। इस मौके पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, जनपद पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिले के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

Notifications