पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा इकाई बागबाहरा ने संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव से मुलाक़ात कर सौपा ज्ञापन

बागबाहरा @ मनीष सरवैया। ओ.पी.एस. लागू करने हेतु प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना की मांग को लेकर आज संसदीय सचिव (शिक्षा विभाग) छत्तीसगढ़ शासन एवम विधायक खल्लारी माननीय द्वारिकाधीश यादव को जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी एवम ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती दमयंती कौशिक के नेतृत्व में विधायक निवास बागबाहरा में ज्ञापन सौंपा गया।प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा के दरमियान अपने मांगो को रखते हुए कहा कि OPS/NPS हेतु अपरिवर्तनीय विकल्प चयन की अव्यवहारिक समयसीमा में तीन माह की वृद्धि किया जाये एवम प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष किया जाए।सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर किया जाए एवम प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर जन घोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने की मांग रखी गयी।
मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने कहा कि उक्त मांगो को माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत करवाएंगे तथा उन्होंने शीघ्र अनुशंसा पत्र लिखने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक सचिव मनीष अवसरिया, कोषाध्यक्ष देवेंद्र चन्द्राकर ,जितेंद्र साहू, लोकू चन्द्राकर ,मानसी अग्रवाल ,कौशल चन्द्राकर, विकास साहू,सालिक साहू, खगेश्वर पटेल,चिंता कुर्रे,खिलावन वर्मा,लक्ष्मीधर चन्द्राकर,अनिरुद्ध चौधरी, राकेश निषाद सहित शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications