महासमुंद @ मनीष सरवैया। भाजपा के इशारे पर हमारे नेताओं पर हुए ईडी की कार्यवाही के विरोध को लेकर आज महासमुंद जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री जसमीत बादल मक्कड़ जी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के साथियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व ईडी का पुतला दहन करके प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शुभम् छोटा चंद्रकार आकाश लहरे अब्दुल सूफ़ियान अक्षय साकरकर,, प्रतीक चंद्राकर, अनुराग चंद्राकर, जावेद जाफरी, युवराज साहू, रवि सिंह ठाकुर,शुभम सेन, किशन बरिहा, गुनगुन शर्मा, सूर्य, योगेंद्र, छोटू, पप्पू, केवल, दीपक, बबलू, उत्तम, हिमांशु, ओम, होरी, शम्मी, संजय, मोनू, अमन, तुषार, पोखन, अजय, ललित आदि युवा साथी मौजूद थे।
