मगरलोड @ टोमन लाल सिन्हा। धमतरी जिला के जनपद पंचायत मगरलोड के क्षेत्र क्रमांक 10 राकाडीही जनपद सदस्य थनेंद्र तारक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने जमीन विवाद को लेकर टंगिया से वार किया। मगरलोड थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और थाना मगरलोड में पूछताछ चल रही है।
गंभीर रूप से घायल जनपद सदस्य थनेंद्र तारक को इलाज के लिए बालाजी हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया है। आरोपी ने जनपद सदस्य के चेहरे पर हमला किया है।