Pithora : अरंड को मिली हायर सेकेंडरी स्कूल की सौगात, 75 लाख रुपए की लागत से होगा हायर सेकेंडरी भवन का निर्माण

पिथौरा @ मनीष सरवैया । पिथौरा विकासखंड के ग्राम में 75 लाख रुपए की लागत से हायर सेकेंडरी स्कूल का निर्माण होगा जिसके लिए वर्तमान बजट में स्वीकृति प्रदान की गई है और इसके लिए 75 लाख रुपए से अधिक का प्रावधान भी किया गया है। जिसके चलते क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण व ग्रामीण जन संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए पिथौरा स्थित निवास पहुंचे और वहां पुष्प कुछ बैठकर संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के प्रति आभार व्यक्त किया।
चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम अरंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमि है और यहां के माटी पुत्रों ने प्रदेश सहित समूचे देश की पूरी निष्ठा के साथ सेवा की है। इसीलिए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव अरंड के विकास के प्रति सदैव सजग रहे हैं और उन्हीं के प्रयासों से यह संभव हो पाया है कि हायर सेकेंडरी स्कूल भवन को बजट में शामिल किया गया।
हर सेकेंडरी स्कूल भवन को बजट में शामिल किए जाने के चलते ग्रामीण जन बहुत प्रसन्न है और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बुद्धेश्वर डडसेना एवं ग्राम सरपंच देवराज सिंह ठाकुर तथा ग्रामीण जनों ने संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के निवास पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए भवन स्वीकृति को बजट में शामिल कराने के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Comment

Notifications