mahasamund : ईंट-भट्टे पर सो रहे 5 मजदूरों की मौत

महासमुंद @ मनीष सरवैया । जिले के बसना थाना इलाके के गढ़फुलझर गांव से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। ईंट-भट्टे पर सो रहे 5 मजदूरों की मौत हो गई। मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है। मरने वाले में तीन लोग एक ही परिवार से हैं।

जानकारी के मुताबिक काम खत्म होने की बाद सभी ने पार्टी की फिर ईट-भट्ठा में आग लगाकर उसी के ऊपर सो गए। धुंए से मजदूरों का दम घुटने लगा और उनकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव पीएम के लिए भेजा है। मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य है। सभी आदिवासी मजदूर है। सभी लोग ईंट बनाने के बाद उसे जाला रहे थे तथा काम समाप्ति के कारण बीती रात को पार्टी भी किये थे।इसके चलते पूरे गाव में शोक का माहौल है।

Leave a Comment

Notifications