प्रदीप साहू ® नगरी | ग्राम उमरगांव में चैत नवरात्र एवं त्रिदिवसीय मानस सम्मेलन का आयोजन 28,29,30 मार्च को रखा गया है। जिसमें 30 मानस मंडलीयां रामकथा का रसपान करायेगी। यह नवरात्र शीतला मंदिर प्रांगण में आयोजित होगा जिसमें ज्योति प्रज्ज्वलित किया जाना है तेल ज्योति शुल्क 651 रूपए एवं घी ज्योति शुल्क 1251 रुपए रखा गया है। इस मानस सम्मेलन समिति के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष कृष्ण मारकोले, बेददास मानिकपुरी, कोषाध्यक्ष मंशाराम सोम, सचिव नारायण पुजारी, सहसचिव चेवन ध्रुव, चुमेश नेताम एवं समस्त ग्रामवासियों की सहयोग से तैयारी चल रही है।
